झांसी 20 जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग को सम्मान, अधिकार और मजबूत बनाने में जितना काम मोदी सरकार में किया गया है, उसी का नतीजा है कि आज हर क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग की धाक जमी है।
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछडा वर्ग ने कहा “ मोदी जी ने जरुर इतना कुछ किया है कि तभी हमारा पिछड़ा वर्ग मोर्चा आज भव्य कार्यक्रम कर रहा है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा का गठन मेरी पहल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह जी ने स्वीकार किया और पिछड़ा वर्ग मोर्चा बनते ही सरकार बनना शुरू हो गई। समाजवार्दी पार्टी की सरकार में पिछड़ा वर्ग को एक लाल बत्ती और बांकी पिछड़ों को दोलत्ती दी गयीं। आज पिछड़े वर्ग को मेडिकल क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में आरक्षण में वरीयता मिली तो धन्यवाद मोदी जी। सपा -बसपा ने सिर्फ भाई भतीजे वाद को बढ़ाने का काम किया है।”
उन्होंने कहा “ बुआ भतीजे गठबंधन हुआ मगर अखिलेश अपनी पत्नि को नहीं जिता पाये,अपने भाई को नहीं जिता पाए , आज हर क्षेत्र में हमारे पिछड़ा वर्ग को सम्मान की नजर से देखा जाता है उनका अधिकार रखा जाता है। आज हमारा पिछड़ा वर्ग इतना मजबूत है की हर क्षेत्र में उनकी धाक है यह सब मोदी सरकार में ही संभव है इसलिए मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं ।”
इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश कार्यक्रम संयोजक रवि सतीजा ने कहा “आज घर घर में मोदी ,हर नुक्कड़ में मोदी ,हर जगह है मोदी ,विदेशों में मोदी ,चाय की दुकान पर मोदी ,नाई की दुकान पर मोदी, सुलभ शौचालय बनाने पर मोदी ,तीन तलाक मुद्दे पर मोदी ,हर घर जल पर मोदी, हर समस्या का समाधान है मोदी। हर वर्ग के मुंह पर मोदी, बच्चा बच्चा बोले मोदी, धारा 370 पर मोदी, राम मंदिर पर मोदी ,आज हर मुद्दे पर मोदी ,2024 में मोदी ,और आगे भी रहेंगे मोदी ,भारत को विश्व गुरु बनाएंगे मोदी ,जनता आज कहे मोदी मोदी धन्यवाद मोदी।”
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा आज मोदी जी ने जो कार्य किए हैं वह अत्यंत सराहनीय है। हमारे पिछड़ा वर्ग को आगे करने में हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है पिछड़े वर्ग को सम्मान दिलाने के लिए मोदी जी सदा खड़े हैं इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं।
विधायक रवि शर्मा ने कहा “ आज देश उन्नति कर रहा है उन्नति के पथ पर पिछड़े वर्ग का बहुत बड़ा हाथ है हमारी सरकार और हमारे प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग के सम्मान के लिए सदा खड़े हैं इसलिए मैं मोदी जी का धन्यवाद करता हूं।”
जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा “मोदी जी ने आज पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिलाने के लिए बहुत कुछ किया है आज पिछड़ा वर्ग अपने आप को पिछड़ा नहीं मानता क्योंकि उसका सम्मान भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है।”
इस अवसर पर मंच पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ,क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मनोज राजपूत, सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,एमएलसी रमा निरंजन ,अनुपमा लोधी ,जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा , प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा जयप्रकाश कुशवाहा, रवि जतसरिया ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ,रामतीर्थ सिंगल , डॉक्टर जगदीश सिंह चौहान ,अरिदमन सिंह, शैलेंद्र जयसवाल ,प्रदीप सराओगी ,संतोष सोनी ,जगदीश साहू , जयदेव पुरोहित ,राकेश पाल ,चित्रा सिंह ,नंदकिशोर भीलवारे ,अमित साहू ,अतुल जैन बंटी ,चंद्रभान राय, विकास कुशवाहा ,राजेश पाल, रामबाबू यादव नन्ना, मनु सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास कुशवाहा ने की संचालन मिथिलेश साहू ,आभार बिरजू कुशवाहा ने किया । कार्यक्रम में जगदीश कुशवाह, राजीव शर्मा ,राममिलन पाल ,इंद्रपाल ,पवन यादव, निशांत वर्मा ,राम कुमार साहू ,किशोर वर्मा,रानू देवलिया ,रामबाबू नन्ना, प्रियांशु डे ,राकेश पाल ,वीरेंद्र कुशवाहा ,वीरेंद्र प्रजापति, जीतू शिवहरे ,मनोज साहू ,प्रवीण सेन ,कमलेश परिहार , मोंटू राजपूत ,बाबूलाल कुशवाहा ,आशीष केसरिया, अमित विश्वकर्मा ,नीता अवस्थी ,मंजू लता सक्सेना ,कविता शर्मा ,रश्मि हयारण ,नीलम सक्रेया ,संजय लॉन्गसन,सोनू कुशवाहा इंद्रपाल गौरीशंकर कुशवाहा राममिलन पाल(बसाई) सचिन साहूअंकित साहू सियाराम प्रजापति रामकुमार साहू और जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी प्रियांशु डे उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन