
शेमारू टीवी पर 26 मई को रात कवि अर्जुन सिंह चांद सुप्रसिद्ध अभिनेता और कवि शैलेश लोढा के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर नेशनल चैनल के माध्यम से देश विदेश में झांसी का नाम पहुंचाने के लिए नगर के साहित्यकारों कवियों,सत्य प्रकाश ताम्रकार सत्य,देवेन्द्र नटखट,सी बी राय तरुण,रिपुसूदन नामदेव,कृष्ण मुरारी सखा,प्रताप नारायण दुबे,संजीव दुबे ,के के यादव,यज्ञदत्त वर्मा,अजय साहू,वैभव दुबे,आदि ने अर्जुन सिंह चाँद को शुभकामनाएं और बधाई दी।वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
ReplyForward
|