झांसी 28 दिसंबर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन डा आर आर सिंह अध्यक्ष आईएमए की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सुधाकर पांडे मुख्य चिकित्सा अधिकारी,विशिष्ट अतिथि डा एनएस सेंगर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ,डा पी के कटियार सीएमएस डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल , डा एन के जैन एसीएमओ ,पूर्व अध्यक्ष डा प्रवीण जैन की उपस्थिति में डा आर आर सिंह ,डा नवल खुराना ने नई कार्यकारणी के अध्यक्ष डा प्रताप सिंह, सचिव रविकांत को वार्षिक कार्यकाल का चार्ज सौंपा।
कार्यक्रम में आईएमए के डा विजय अग्रवाल, डा रमेश चंद्रा ,डा आर सी साहू ,डा बी के गुप्ता, डा मृदुला कत्याल, डा ऋतु जैन , चेयरपर्सन डा संगीता सिंह ,डा मृदुला कत्याल , डा आर के बादल, डा अजय गुप्ता, डा राजीव कुमार ,डा पद्मश्री गुलाटी, डा एम एस व्यास, डा दीपाली खुराना, डा प्रीति गुप्ता ,डा पल्लवी सिन्हा ,डा दिव्या अग्रवाल, डा उर्वशी दिवेदी,
डा नेहा पटेल, डा सुनैना सूद ,डा अंकित सिंह ,डा अनु निगम, डा प्रतीक गुबरेले ,डा मोनिका जैन, पटनी ,डा जूही सुलिया, डा अनुराग श्रीवास्तव ,डा अंशुल अग्रवाल, डा सतीश जय, डा संदीप जैन ,डा देवप्रिया उक्सा, शीतल मिश्रा , राहुल दिवेदी , तनुज दिवेदी आदि सदस्यों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा नवल खुराना सचिव आईएमए एवं आभार डा संगीता सिंह और डा दीपाली खुराना ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन