झांसी 28 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी में शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । मामले के तूल पकड़ने के बाद जाँच के आदेश दिए गए ।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि यह मामला शाहजहांपुर थाने कंडौर गांव का है । जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक गांव के लोगो को ईट पत्थर मार रहा था जिस पर पुलिस को सूचित किया गया । सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मी युवक को लेने पहुंचे लेकिन युवक के अनियंत्रित होने के कारण आवश्यक बाल प्रयोग किया गया । मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए है । जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।
गौरतलब है की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे पुलिस कर्मी मानसिक से विक्षिप्त युवक को पीटते नजर आ रहे है । मीडिया में भी मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आनन फानन में जांच के आदेश दे दिए है ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन