वीरांगना नगरी झांसी में खूबसूरत रंगोलियों और बुंदेलखंड की धरा से जुडी महान विभूतियों के चित्रों से सजे धजेे जिलाधिकारी कार्यालय में 1100 दीपकों की रोशनी में आज दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने समस्त जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद के सम्मानित नागरिकों को सभी प्रमुख सेवाएं इस कार्यालय से दी जाती हैं अतः इस स्थान पर दीपावली मनाने का विचार उनके मन में आया।
इसको ध्यान में रखते हुए लगभग एक माह पहले बुंदेलखंड के इतिहास और कला को प्रदर्शित करने के लिए स्थानीय बच्चों से पेंटिंग कराने का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों ने बुंदेलखंड की महान विभूतियों जैसे महारानी लक्ष्मीबाई, झलकारीबाई, मेजर ध्यानचंद और मैथिलीशरण गुप्त आदि के चित्रों के साथ साथ चितेरी कला को दीवारों पर उकेरा है
। इस मुहिम का उद्देश्य बाहर से आने वाले लोगों के सामने बुंदेली कला और संस्कृति को उजागर करना साथ ही कला के क्षेत्र से जुडे स्थानीय बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान कराना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर को अपने चित्रों के माध्यम से एक नये कलेवर में प्रस्तुत करने वाले छात्रों को मिठाई , उपहार बाटे और झोला भरकर पटाखे दिये। छात्रों ने भी जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।