झांसी, 27 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी- ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आज आयोजन किया गया।

सांसद अनुराग शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से मांगे हैं। उन्होंने एनएचएआई को अवैध कट बंद करने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। हर घर पेयजल योजना’ के सही क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि यदि इस योजना का उपयोग सिंचाई के लिए किया गया, तो संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।
सांसद ने वन क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, वन विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सांसद ने कहा कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में मनरेगा के तहत 1479 लोगों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया गया। इसके अलावा, अधिक लोगों को जॉब कार्ड देने के लिए कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि रोस्टर जारी कर लाभार्थियों का चयन किया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सके।
इस बैठक में सांसद के साथ जालौन के सांसद नारायण दास अहिरवार और जिले के अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन