नहीं हुई निष्पक्ष जांच तो संघर्ष रहेगा जारी: चंद्रपाल

नहीं हुई निष्पक्ष जांच तो संघर्ष रहेगा जारी: चंद्रपाल

/

झांसी 28 अक्टूबर । समाजवादी पार्टी (सपा)के कद्दावर नेता और  पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव सहित कई अन्य को फर्जी मुकदमें दर्ज कर जेल भेजे जाने का आरोप लगाते हुए आज समाजवादियों ने वीरांगना नगरी झांसी में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

नहीं हुई निष्पक्ष जांच तो संघर्ष रहेगा जारी: चंद्रपाल

इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी के लोगों को निशाना बनाने के लिए एक झूठी कहानी बनायी गयी।  प्रशासन ने सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव सहित लगभग 20 लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमें दायर कर जेल भेजने का काम किया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है।
deep narayan singh yadav

 

श्री यादव ने कहा कि कई ऐसे लोगों को भी  फर्जी मुकदमें दर्ज करके जेल भेजा गया है जिनके खिलाफ कोई प्रमाण नहीं है और न ही उनकी कहीं मौजूदगी हैं लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उन सभी को लपेट लिया गया। उन्हें थाने में बुलाकर प्रताड़ित कर आखिरकार जेल भेज दिया गया।

उन्होंने कहा “ हमने आज यह धरना देकर जिला प्रशासन को चेतावनी देने का काम किया है कि जिला प्रशासन होश में आये ,न्यायपूर्ण कार्रवाई करे। उन तमाम लोगों को न्याय दिलाये। अगर जिला प्रशासन नहीं चेता ,लोगों के साथ अन्याय हुआ तो समाजवादी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी। हम लोग बहुत बड़ी लड़ाई लडेंगे , संघर्ष करेंगे और एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।”

इस दौरान मौजूद अन्य सपा नेताओं ने भी उनके लोगों के खिलाफ ऐसी फर्जी कार्रवाईयों को प्रदेश सरकार की तानाशाही करार दिया और कहा कि यह गूंगे बहरों की सरकार है । यहां कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए हम न्याय की मांग करते हुए राष्ट्रपिता की शरण में आये हैं । यहां से  अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि  हमें न्याय मिलेगा। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा यह संघर्ष जारी रहेगा।

विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया।  इस दौरान सीताराम कुशवाहा, सुदेश गौड़, राहुल सक्सेना, अस्फान सिद्दीकी, अरविंद वशिष्ठ, पूर्व मंत्री अजय सूद, मीरा रायकवार,  और चंद्रप्रकाश सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाजवादियों के इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार दिखायी दिया। धरनास्थ्ल और इसकी ओर जाने वाले रास्तों में पुलिस का जबरदस्त इंतजाम दिखा। पूरे प्रदर्शन के दौरान आयोजन स्थल के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी दिखायी दी। पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भी पूरी तरह से तैयार नजर आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार एलन मस्क बने ट्विटर के नये मालिक

Next Story

उत्तर प्रदेश बाल रोग अकादमी का 43वां प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कल से ओरछा मे

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)