झांसी 28 अक्टूबर । समाजवादी पार्टी (सपा)के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव सहित कई अन्य को फर्जी मुकदमें दर्ज कर जेल भेजे जाने का आरोप लगाते हुए आज समाजवादियों ने वीरांगना नगरी झांसी में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

श्री यादव ने कहा कि कई ऐसे लोगों को भी फर्जी मुकदमें दर्ज करके जेल भेजा गया है जिनके खिलाफ कोई प्रमाण नहीं है और न ही उनकी कहीं मौजूदगी हैं लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उन सभी को लपेट लिया गया। उन्हें थाने में बुलाकर प्रताड़ित कर आखिरकार जेल भेज दिया गया।
उन्होंने कहा “ हमने आज यह धरना देकर जिला प्रशासन को चेतावनी देने का काम किया है कि जिला प्रशासन होश में आये ,न्यायपूर्ण कार्रवाई करे। उन तमाम लोगों को न्याय दिलाये। अगर जिला प्रशासन नहीं चेता ,लोगों के साथ अन्याय हुआ तो समाजवादी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी। हम लोग बहुत बड़ी लड़ाई लडेंगे , संघर्ष करेंगे और एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।”
इस दौरान मौजूद अन्य सपा नेताओं ने भी उनके लोगों के खिलाफ ऐसी फर्जी कार्रवाईयों को प्रदेश सरकार की तानाशाही करार दिया और कहा कि यह गूंगे बहरों की सरकार है । यहां कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए हम न्याय की मांग करते हुए राष्ट्रपिता की शरण में आये हैं । यहां से अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिलेगा। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा यह संघर्ष जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सीताराम कुशवाहा, सुदेश गौड़, राहुल सक्सेना, अस्फान सिद्दीकी, अरविंद वशिष्ठ, पूर्व मंत्री अजय सूद, मीरा रायकवार, और चंद्रप्रकाश सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादियों के इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार दिखायी दिया। धरनास्थ्ल और इसकी ओर जाने वाले रास्तों में पुलिस का जबरदस्त इंतजाम दिखा। पूरे प्रदर्शन के दौरान आयोजन स्थल के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी दिखायी दी। पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भी पूरी तरह से तैयार नजर आयी।