झांसी 21 नवंबर। बुंदेलखंड में झांसी-कानपुर हाईवे पर गुजरते वाहनों के बीच अफरा तफरी मच गयी जब हाईवे पर चल रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गयी और ट्रक देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया।

हाईवे पर बड़ागांव थानाक्षेत्र अंतर्गत आज हुई इस घटना को देख मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर दमकल की एक गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और धूं -धूं कर जलते ट्रक में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पुलिस के अनुसार लकड़ी के सामान से भरा ट्रक झांसी से मऊरानीपुर जा रहा था जैसे ही बडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंचा केबिन में शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी और ड्राइवर से ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी। ट्रक में केवल चालक जयराम (35) ही था । जयराम मध्य प्रदेश के भिंड का रहने वाला है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
