झांसी 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शिक्षक प्रतिनिधियों के निर्वाचन की जारी प्रक्रिया के तहत नामांकन के आखिरी दिन आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से पहली बार मैदान में उतरे किसी उम्मीदवार के रूप में बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) के पूर्व प्राचार्य डॉ़ बाबूलाल तिवारी ने पर्चा भरा।

इस दौरान डॉ़ तिवारी के साथ उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा और मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्या ने कमिश्नरी में जाकर नामांकन किया।
नामांकन सभा का हुआ आयोजन:

नामांकन से पहले बुंदेलखंड महाविद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया । इस सभा में भारतीय जनता पार्टी संगठन के सभी वरिष्ठ नेता सांसद विधायक व केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री उपस्थित हुए झांसी ,ललितपुर, जालौन ,बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर ,कौशांबी ,इलाहाबाद ,करबी ,महोबा, से बहुत संख्या में शिक्षक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सभी ने सभा स्थल पर बाबूलाल तिवारी को बहुत बहु मतों से जिताने का वचन दिया तथा कहा कि शिक्षक हितों की कोई अगर ध्यान दे सकता है तो वह एकमात्र शिक्षक विधायक प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी हो सकते हैं कारण बाबूलाल तिवारी हमेशा से ही शिक्षक हितों की लड़ाई लड़ते आए हैं। पूर्व में भी कई शिक्षक विधायक रहे हैं लेकिन किसी ने शिक्षक हितों की ओर विद्यालयों की ओर ध्यान नहीं दिया बाबूलाल तिवारी बहुत ही संघर्षशील रहे हैं। उन्होंने सारा जीवन शिक्षा और शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों व शिक्षकों के लिए संघर्ष किया।
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा:
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा“ मैं बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज का छात्र रहा हूं मैंने बाबूलाल जी के संघर्ष को देखा है उन्होंने बहुत ही मेहनत कर इस बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का सुंदर कायाकल्प किया है आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय संपूर्ण बुंदेलखंड में जाना जाता है।”
सभी वक्ताओं ने बाबूलाल तिवारी को जिताने के लिए शिक्षकों से कहा तथा कई शिक्षकों ने उनको भारी मतों से जिताने का आश्वासन भी दिया।

मंच पर और नामांकन जुलूस में उपस्थित रहे:
गुलाब देवी( शिक्षा मंत्री) , भानु प्रताप वर्मा केंद्रीय मंत्री, मनोहर लाल पंथ मंत्री ,अनुराग शर्मा सांसद ,आर के पटेल ,संजय राय ,उमेश द्विवेदी ,हरगोविंद कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ,देवेश कोरी ,संत विलास शिवहरे, विधायक राजीव सिंह पारीछा संयोजक शिक्षक चुनाव ,संतोष राय, जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, गौरी शंकर वर्मा ,विधायक मूलचंद निरंजन विधायक राम रतन कुशवाहा, मनोज प्रजापति, विधायक रवि शर्मा ,जवाहर राजपूत ,रामतीर्थ सिंघल, रश्मि आर्य, रमा निरंजन, राजेंद्र पटेल, सुधीर सिंह, अशोक राजपूत ,राम किशोर साहू ,रामनरेश तिवारी ,अनिल यादव, रंजना उपाध्याय ,इंद्रपाल पटेल ,हनुमंत नरवरिया ,अरिदमन सिंह ,जगदीश चौहान ,महावीर सिंह ,सुबोध गुब्रेले, रविंद्र शुक्ला ,जय देव पुरोहित ,संतोष सोनी, संजय दुबे ,संजीव श्रृंगी ऋषि, प्रदीप सरावगी ,राजकुमार रामेंद्र सिंह ,चंद्रप्रकाश खरे ,वैभव नाथ भारती ,घनश्याम अनुरागी ,अशोक जाटव, पवन गौतम ,कैलाश निरंजन, जेपी अनुरागी ,प्रीतम सिंह, चक्रपाणि त्रिपाठी ,डॉ एसके राय प्राचार्य बुंदेलखंड, जितेंद्र तिवारी, वैभव नाथ भारती ,अनिरुद्ध गोयल, बृजेंद्र बौद्ध, सुरेंद्र नारायण ,जीतेंद्र दीक्षित, राजीव राम द्विवेदी ,बालमुकुंद अग्रवाल, केदारनाथ तिवारी, बृजेश मिश्रा, अनिल मिश्र आदि।
कार्यक्रम का संचालन अतुल जैन बंटी ने किया कार्यक्रम के उपरांत प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौश्रान अमित साहू किरण राजू बुक सेलर ,नंदकिशोर भीलवारे ,शैलेंद्र प्रताप सिंह ,ऋषि सैनी, जितेंद्र तोमर ,अभिषेक जैन, राजकांतेश वर्मा ,अंकुर दिक्षित, परमजीत सिंह मनी ,प्रियांशु डे ,दिगंत चतुर्वेदी ,अनुज निखरा ,मनोज गुप्ता ,मुकेश यादव ,अमित पांडे ,आशीष तिवारी ,संजीव पटेरिया, संजीव तिवारी ,विशाल रायकवार, प्रदीप शर्मा, अमर सिद्ध और प्रियांशु डे जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
