झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के सर्राफा बाजार में आज उस समय हंगामा मच गया जब सेंट्रल जीएसटी की टीम ने एक सर्राफा कारोबारी के ज्वेलरी शोरूम पर छापा मारा।

कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जयप्रकाश अग्रवाल सर्राफ के शोरूम पर शुक्रवार का दिन अन्य आम दिनों की तरह ही शुरू हुआ और कारोबारी अपने व्यापार में लग गए लेकिन दोपहर 1 :00 बजे के आसपास सेंट्रल जीएसटी की टीम एक सर्राफा कारोबारी की दुकान पर आ पहुंची। ग्राहक बनकर पहुंचे अधिकारियों ने पहले शोरूम का मुआयना किया और फिर दस्तावेजों को खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी, इससे दुकान में मौजूद कारोबारी और उसके स्टाफ में हड़कंप मच गया ।

अधिकारियों ने कारोबारी से सभी दस्तावेज मांगे और कब्जे में लेकर उनकी जांच शुरू कर दी तथा स्टॉक के साथ उसका मिलान भी शुरू कर दिया। सर्राफा बाजार में हुई इस छापेमारी से कारोबारियों के बीच जबरदस्त हड़कंप मच गया और बाजार में अफरा -तफरी की स्थिति बनी हुई है जो देर शाम तक बादस्तूर जारी रही। कुल मिलाकर सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों और आम लोगों के बीच देर शाम तक कौतुहल की स्थिति बनी हुई है ।
जीएसटी टीम की अगवाई कर रही असिस्टेंट कमिश्नर प्रभा भंडारी ने देर रात बताया कि दोपहर 1:00 बजे से यहां आज छानबीन शुरू की थी और दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि यह अपना डाटा दो जगह पर रखते थे एक कच्चा बिल और एक पक्का बिल । कच्चे और पक्के बिल की सारी जानकारी अलग-अलग सॉफ्टवेयर में यह लोग रखते थे और जब स्टॉक देखा गया तो उसमें भी अंतर पाया गया जिस पर इन्होंने अभी 20 लाख की पार्शियल ड्यूटी जमा कर दी है। कारोबारी ने स्वीकार कर लिया है कि उसके स्टॉक में अंतर है। जांच अभी जारी है।
