झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े भोजला गांव निवासी अरविंद यादव की हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने आज तड़के हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम भोजला के निवासी अरविंद यादव की हत्या उसी गांव के रहने वाले रिंकू यादव ने पुराने दुश्मनी के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी थी, जिसके संबंध में अभी तक पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों पर आज तड़के पुलिस ने शिकंजा कसा।
पुलिस ने आज दो हत्यारोपी अशोक निवासी भोजला थाना सीपरी बाजार और भंवर सिंह यादव निवासी थाना पिछोर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
अरविंद यादव की हत्या को 8 सितंबर को अंजाम दिया गया था और ही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने विभिन्न टीमों को हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया था।पुलिस टीम लगातार बचे हुए आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
इसी क्रम में स्वाट,सर्विलांस और सीपरी बाजार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अरविंद यादव की हत्या को अंजाम देने के दो आरोपी भरारी फॉर्म नहर पुलिया के पास से निकलने वाले हैं ।इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब दोनों आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की इस जवाबी कार्रवाई में भंवर सिंह यादव और अशोक को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
मुठभेड़ में हुई इस गिरफ्तारी के बाद थाना शिवपुरा बाजार में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन