झांसी 02 सितंबर । बुंदेलखंड में झांसी जनपद के चिरगांव थानाक्षेत्र में पुलिस ने घर के भीतर चले रहे जुए का पर्दाफाश करते हुए न केवल 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया है बल्कि इनके पास से पांच लाख से अधिक की धनराशि बरामद भी की है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने यहां पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि जुआ ,सट्टा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सक्रिय झांसी पुलिस को चिरगांव थानाक्षेत्र के करगुवां गांव में एक घर में जुआ खेले जाने की सूचना रविवार देर शाम मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर मुखबिर की मदद से पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो मौके से छह लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। छह से सात लोग पीछे वाले दरवाजे से फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि जुआरियों के पास से 05 लाख 95 हजार रूपये नकद ,ताश की गड्डी और तीन माेबाइल बरामद किये गये हैं। जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करायी जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन