पत्रकारों के हितार्थ बैठक

पत्रकारों के हितार्थ बैठक का हुआ आयोजन

/

झांसी 23 जून । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में काम करने वाले पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनसे जुडे  अन्य विभिन्न मुद्दों पर आज गहन विचार मंथन किया गया।

यहां पत्रकार भवन में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम पत्रकार अमित श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार की मदद को लेकर चर्चा हुई और मौजूद पत्रकारों के बीच इसको लेकर सहमति बनी।  इसके अलावा जनपद में काम कर रहे पत्रकारों के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाओं पर चर्चा के साथ उन्हें न्याय दिलाने के लिए मिलकर लडाई लड़ने को लेकर आम
सहमति बनी।

बैठक में दिवंगत पत्रकार जितेंद्र शर्मा के परिवार की मदद, दीपचंद चौबे के भाई की अस्वस्थता को लेकर मदद, साक्षी राय सहित अन्य पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में निष्पक्ष जांच कराये जाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई । शासन -प्रशासन द्वारा पत्रकारों के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई होने की दशा में एकजुट होकर परिस्थिति का सामना करने  का आह्वान किया गया।

बैठक में अरिंदम घोष, महेश पटैरिया, शकील अली हाशमी, अब्दुल सत्तार, लक्ष्मीनारायण शर्मा, धर्मेंद्र साहू, दीपक चंदेल,पुष्पेंद्र यादव, वाई के शर्मा, सोनिया पांडे, दीपक जौहरी, प्रभात सक्सेना, दीपचंद्र चौबे, मनीष श्रीवास्तव, हेमंत गुप्ता,विनोद गौतम, शहजाद, तारिक इकबाल, वसीम रजा,साक्षी और राशि राय ,प्रवीण भार्गव, अजय झा, वैभव सिंह, इमरान, सुंदर, बृजेंद्र कुशवाहा,  मुकेश वर्मा, आशीष, अमित रावत , रोहित झा, दीपक त्रिपाठी, विवेक राजौरिया, मनीष अली और विनय नगाइच सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गौ आधारित खेती के माध्यम से खेती की लागत होगी कम और मुनाफा होगा दोगुना:अविनाश कुमार

Next Story

झांसी में 27 जून को लगेगा रोजगार मेला, होगी करियर कॉउन्सिलिंग

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को