झांसी: फरार शातिर चोर गिरफ्तार

झांसी

झांसी में प्रेम नगर थानाक्षेत्र में हुई चोरी के  मामले के फरार एक शातिर चोर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना के मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी रमाकांत उर्फ गुड्डु निवासी हनुमान नगर राजगढ़ थाना प्रेमनगर को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

 गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशन पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी-सिटी) राधेश्याम राय के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी अवनीश गौतम के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र में चोरी के मामले में फरार आरोपी के मरघटा के पास बिजौली में उसके खेत पर होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई में रमाकांत को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में रोजगार मेले का हुआ समापन ,युवाओं में दिखा उत्साह

Next Story

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने झांसी में नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायज़ा

Latest from अपराध