झांसी 04 अगस्त। झांसी फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में हीरोज मैदान पर आज से एफ.सी.वार्यन म्यूनिख यूथ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता अशोक कुमार ध्यानचंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इससे पूर्व उन्होंने अपने पिता हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की समाधि स्थल पर स्थापित उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि
अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए युवा फुटबॉलरों से अपने उद्बोधन ने कहा “ आप इस पवित्र मैदान पर खेलने आए हैं, जिस पर खेलकर कभी मेजर ध्यानचंद ने देश के लिए ओलंपिक खेलो में तीन स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया था । मेरी शुभकामनाएं सभी बच्चों के साथ है वह मेहनत और लगन से खेल और अपने जिले,प्रदेश व देश का नाम एक दिन रोशन करें।”
प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्र.01, सेंट मार्क्स कॉलेज , झांसी फुटबॉल फेडरेशन, कैथड्रिल कॉलेज, अंबेडकर क्लब, शेरयवुड कॉलेज की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद का माल्यार्पन कर स्वागत जिला फुटबॉल संघ के मुख्य संरक्षक व माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डा रोहित पाण्डेय, संरक्षक तनवीर अहमद, अध्यक्ष जस्टिन सिंह, सचिव वहीद खान, जनसंपर्क अधिकारी बृजेन्द्र यादव, अतीक अंसारी, विनोद कप्तान, सलीम अख्तर ,शेख रफीक उद्दीन, प्रमोद सिकौरिया ने किया।
इस अवसर पर रईस खान,एश्वर्य, मोहम्मद साबिर, देवेंद्र, निजामुद्दीन, सौरभ और विद्यालयों के कोच व मैनेजर उपस्थित रहे। मैदान गीला होने के कारण मैच नही खेला जा सका। कार्यक्रम का संचालन मो.साबिर ने और आभार जस्टिन सिंह ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन