योगी युवा उद्यमियों से मुलाकात

योगी युवा उद्यमियों से मुलाकात कर,करेंगे लाभार्थियों को ऋण वितरण

//

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के झांसी में मंगलवार को स्मार्ट सिटी के तहत बनकर तैयार हुई अत्याधुनिक पैथेलॉजी का उद्घाटन करेंगे साथ ही युवा उद्यमियों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री की यात्रा के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वरूण पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन मंगलवार 12 बजे झांसी पुलिसलाइन के हैलीपैड पर  होगा। 12 बजे से लेकर 03 बजकर 45 मिनट तक लगभग चार घंटे वीरांगना नगरी झांसी में रहकर विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

 हैलीपैड से वह सीधा नवनिर्मित पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन करने जाएंगे और इसके बाद स्पेस म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद क्राफ्ट मेला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां वह मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण करेंगे साथ ही युवा स्टार्टअप प्रदर्शनी का भी उद्घाटन व अवलोकन करेंगे। इसके बाद योगी सर्किट हाउस पहुंचकर लंच करेंगे और फिर मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में करेंगे। इस बैठक में झांसी के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ-साथ जालौन और ललितपुर के जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी वर्चुअली जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री यहां से सीधा हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे और 3:45 पर उनका उड़न खटोला यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा। मुख्यमंत्री वीरांगना नगरी में इस दौरान लगभग 4 घंटे व्यतीत करेंगे

मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान शहर में यातायात की सुविधा को सुगम रखने के लिए कई व्यस्त मार्गों से ट्रैफिक के संचालन में बदलाव किया गया है। मेडिकल बायपास, झांसी होटल चौराहे,  चित्रा चौराहा और बीकेडी चौराहा से आने जाने वाले वाहनों के मार्ग में बदलाव कर वैकल्पिक मार्गों से निकाले जाने की व्यवस्था की गयी है। सुबह से वीवीआईपी प्रस्थान तक झांसी जनपद से विभिन्न गन्तव्यों को निकलने वाली बसों को सात अलग अलग स्थानों से भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले विभिन्न छोटे बड़े वाहनों की व्यवस्था के लिए महानगर में सात पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी के आगमन को लेकर अनायास ही सुबह से ट्रैफिक को रोक कर लोगों को परेशान नहीं किया जायेगा। वीवीआईपी आगमन के बाद ही यातायात को विभिन्न स्थानों पर रोका जायेगा। इस दौरान भारीवाहनों और ट्रकों तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि को सुबह से ही महानगर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। मात्र एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को ही छूट प्रदान की गयी है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसीवासियों ने बड़ी स्क्रीन पर लिया निःशुल्क फाइनल क्रिकेट मैच का लुत्फ़

Next Story

खेत में करंट की चपेट में आकर मां और दो बेटों की दर्दनाक मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)