झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के झांसी में मंगलवार को स्मार्ट सिटी के तहत बनकर तैयार हुई अत्याधुनिक पैथेलॉजी का उद्घाटन करेंगे साथ ही युवा उद्यमियों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री की यात्रा के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वरूण पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन मंगलवार 12 बजे झांसी पुलिसलाइन के हैलीपैड पर होगा। 12 बजे से लेकर 03 बजकर 45 मिनट तक लगभग चार घंटे वीरांगना नगरी झांसी में रहकर विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान शहर में यातायात की सुविधा को सुगम रखने के लिए कई व्यस्त मार्गों से ट्रैफिक के संचालन में बदलाव किया गया है। मेडिकल बायपास, झांसी होटल चौराहे, चित्रा चौराहा और बीकेडी चौराहा से आने जाने वाले वाहनों के मार्ग में बदलाव कर वैकल्पिक मार्गों से निकाले जाने की व्यवस्था की गयी है। सुबह से वीवीआईपी प्रस्थान तक झांसी जनपद से विभिन्न गन्तव्यों को निकलने वाली बसों को सात अलग अलग स्थानों से भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले विभिन्न छोटे बड़े वाहनों की व्यवस्था के लिए महानगर में सात पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी के आगमन को लेकर अनायास ही सुबह से ट्रैफिक को रोक कर लोगों को परेशान नहीं किया जायेगा। वीवीआईपी आगमन के बाद ही यातायात को विभिन्न स्थानों पर रोका जायेगा। इस दौरान भारीवाहनों और ट्रकों तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि को सुबह से ही महानगर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। मात्र एंबुलेंस और इमरजेंसी वाहनों को ही छूट प्रदान की गयी है।