झांसी स्मार्ट सिटी के तहत सौगात

योगी ने झांसी स्मार्ट सिटी के तहत दी 1.20 अरब की योजनाओं की सौगात

/

झांसी 13 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न योजनाओं का वर्चुअली लोर्कापण किया है, इन सभी योजनाओं पर 1.20 अरब करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।

यहां झांसी नगर निगम परिसर में नवनिर्मित इन्क्यूबेशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का लाइव प्रसारण हुआ और उन्होंने वर्चुअल माध्यम से  इन्क्यूबेशन सेंटर सहित अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने झांसी में नवनिर्मित इन्क्यूबेशन सेंटर व मल्टी लेवल पार्किंग, रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्पेस म्यूजियम, राजकीय इंटर कॉलेज में मल्टी पर्पज मिनी स्टेडियम, बिजौली तालाब का सुंदरीकरण, राजकीय संग्रहालय में नई वीथिकाओं का निर्माण, मेडिकल कॉलेज में स्मार्ट टीबी सेंटर, ध्यानचंद स्टेडियम में छात्रावास ब्लॉक और कलेक्ट्रेट परिसर में  नया रिकार्ड रूम का लोकार्पण किया। स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित इन सभी योजनाओं पर 1.20 अरब रुपये खर्च हुए हैं।  मुख्यमंत्री ने नगर निकास विभाग की झांसी समेत प्रदेश भर की  11 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  वर्चुअल संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में 112 नए नगर निकायों का गठन हुआ है। नगर निगमों का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है। स्मार्ट सिटी और अमृत मिशन के साथ कई योजनाएं लायी गयी हैं, जिनके माध्यम से ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा दिया जा सके। प्रदेश भर में हमने 56 लाख गरीबों को पीएम आवास दिया है। अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल के लक्ष्य को हर घर नल की योजना के साथ जोड़ने का काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है,  जिसने सात वर्ष में अलग अलग कैटेगरी में कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसके छह नगरों में मेट्रो की सेवा प्रारम्भ हो चुकी है।

झांसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रवि शर्मा, मेयर बिहारी लाल आर्य, एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम सहित स्थानीय अधिकारी और  अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड क्षेत्र को मिली दूसरी अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत की सौगात

Next Story

एक लाख 80 हजार की अवैध देसी शराब के साथ चार शातिर गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)