कंकाल मिलने से मचा हडकंप

कोतवाली थानाक्षेत्र में घर के बेडरूम में कर दी गयी महिला की हत्या

//
झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में एक महिला का शव उसके घर में ही बेडरूम से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीगेट बाहर मोहल्ला निवासी संगीता अहिरवार (36) ,उसके पति रविंद्र अहिरवार और  पुरूष मित्र ने शराब पी। उसके बाद ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें महिला का गला घोंटकर हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है।  घर में मौजूद मृतका की 12 वर्षीय बेटी ने कमरे से मां के चीखने की आवाजें सुनकार घबराकर पड़ोसियों की मदद से पुलिस को मामले की जानकारी दी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने  बताया कि संगीता अहिरवार का शव उनके घर में बेडरूम से बरामद किया गया, जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में संगीता का पति रविंद्र अहिरवार  और उसका पुरूष मित्र दोनों ही मौजूद थे। मौके से शराब की बोतलें आदि भी बरामद की गयी हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटनास्थल पर फील्ड यूनिट और अधिकारी पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना कर जरूरी साक्ष्य भी संकलित किये। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । रात में दोनों के ही नशे में होने के कारण कोई खास जानकारी मामले में नहीं मिल पायी लेकिन आज सुबह से फिर से दोनों से पूछताछ की जा रही है।

एसपीसिटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के शरीर पर चोटों के निशान पाये गये हैं। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ किसी तरह की जोर जबरदस्ती भी की गयी है। संगीता की हत्या को किस तरह से अंजाम दिया गया , इस बारे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्षष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर प्रशासन कसेगा शिकंजा

Next Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने लगायी फांसी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से