डीआरएम

ऐसा क्या हो रहा है झांसी रेल मंडल में कि हो रहा है दोहरा मुनाफा

/

झांसी 08 फरवरी। उत्तर मध्य रेलवे का झांसी रेलमंडल इन दिनों “ आम के आम और गुठलियों के दाम” जैसी कहावतों को चरितार्थ करते नजर आ रहा है। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन पर लगातार बढ़ रहे हरित ऊर्जा के उपयोग से एक और कार्बन उत्सर्जन को कम कर पर्यावरण को सुधारने में तो मदद मिल ही रही है वहीं दूसरी ओर राजस्व की भी बचत की जा रही है।

झांसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए आज बताया कि  झांसी मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23जनवरी माह में 58,61,880 यूनिट बिजली की बचत की है, जिससे रू. 3.90 करोड़ के रेल राजस्व की बचत हुई है । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जनवरी माह तक आधुनिक तकनीक के थ्री फेज़ लोकोमोटिव (रेल इंजन) के उपयोग से रू. 38.08 करोड़ के रेल राजस्व की बचत की गयी है । थ्री फेज इंजन होने की वजह से इसमें रि-जनरेटिव ब्रेकिंग भी होता है जिसकी वजह से ब्रेकिंग में लगने वाली उर्जा एकत्रित होकर पुनः इंजन को प्राप्त हो जाती है तथा ऊर्जा की बचत होती है।

इसी प्रकार मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जनवरी माह तक हाई स्पीड डीजल खपत में लायी गयी कमी से रिकॉर्ड रु 13.11 करोड़ रेल राजस्व की बचत की गयी है । डीजल की बचत लोको शटडाउन तथा अन्य माध्यमों से एचएसडी(हाई स्पीड डीजल) की खपत में कमी लाते हुए की गई है। वहीं माह जनवरी 23 में रु.1.08 करोड़ रेल राजस्व की बचत की गयी है |

यह बचत डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग से संभव हो सकी है । डीजल की खपत में आई कमी के साथ ही तकनीक का उपयोग एवं उचित प्रबंधन से डीजल इस्तेमाल में कमी आई है । डीजल की खपत में कमी के चलते कार्बन उत्सर्जन में भी गिरावट आती है, जो की पर्यावरण को हरित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम में सहायक है।

इसके साथ ही झांसी मंडल द्वारा सौर ऊर्जा के उत्पादन द्वारा भी रेल राजस्व की बचत की जा रही है । दिसम्बर 22 में मंडल के सोलर प्लांट द्वारा 70,149 यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया , जिससे रू 2,18,097/- के राजस्व की बचत हुई । वहीं वित्तीय वर्ष के दौरान दिसम्बर 22 तक कुल रू 27,18,318/- के राजस्व की बचत की जा चुकी है ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ऑल इंडिया विनोद खंडकर हॉकी प्रतियोगिता का खिताब स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के नाम

Next Story

झांसी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 600 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)