झांसी 03 सितंबर । बुंदेलखंड में झांसी के बिजौली क्षेत्र में नगर निगम के कूड़ा घर से वहां रहने वाले लोगों को हो रही गंभीर दिक्कतों को लेकर कांग्रेसी और क्षेत्रवासी महापौर बिहारी लाल आर्य से आज मिलने पहुंचे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन के आदित्य ने महापौर को इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बनाए गए कूड़ा घर की वजह से लोगों को हो रही बड़ी दिक्कतो के बारे में बताया। क्षेत्र वासियों ने बताया कि क्षेत्र में आसपास ही 5 से 6 स्कूल है और कूड़ा घर की वजह से पूरे इलाके की आबोहवा बहुत खराब हो गई है साथ ही मानसूनी सीजन में बीमारियों के फैलने का खतरा भी काफी बढ़ गया है।

इस दौरान श्री जैन ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी किसी जगह पर कूड़ा घर बनाए जाने के लिए 5 किलोमीटर तक कोई आबादी ना होने का एक मानक तय किया हुआ है लेकिन यह कूड़ा घर मानकों की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए बनाया गया है। उन्होंने इस मामले में कूड़े का निस्तारण करने वाली कंपनी पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि कंपनी न केवल लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरे में डाल रही है बल्कि छोटे-छोटे बच्चों को इस कूड़ा घर की वजह से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कंपनी इन सब दिक्कतों पर पूरी तरह से आंखें मूदे हुए हैं और अधिकारी भी इस बात का संज्ञान नहीं ले रहे हैं जबकि इलाके की एक बड़ी जनसंख्या इस कूड़ा घर से बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
श्री जैन ने कहा कि आज वह बिजौली में बने इस कूड़ा घर को जल्द से जल्द हटाए जाने की मांग को लेकर महापौर जी से मिलने आए हैं और जब तक इस समस्या का वह कोई ठोस समाधान हमारे सामने नहीं रखते हैं तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे।

पीड़ित पक्षों की बात को सुनने के बाद महापौर बिहारी लाल आर्य ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसा कोई भी कृत्य जिसकी वजह से जनता को समस्या आ रही है उसके समाधान के लिए पूरी तत्परता से काम किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया कि वह खुद भी आज मौके पर जाकर मुआयना करेंगे और वस्तु स्थिति को देखेंगे ।इसके अलावा वह जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से बात कर रास्ता निकालेंगे।
महापौर की ओर से यह आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित कुछ संतुष्ट तो नजर आए लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द ही महापौर जी अपनी कही बात को धरातल पर नहीं उतारते हैं तो उनके घर और कार्यालय पर वह धरने के लिए एक बार फिर आ जाएंगे ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कूड़ा घर की वजह से बहुत समस्या हो रही है जिसका समाधान जल्द से जल्द होना बेहद जरूरी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन