झांसी में संविधान दिवस पर हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

/

DM Jhansi

झांसी 26 नवंबर। बुंदेलखंड के झांसी में संविधान दिवस पर मंगलवार को विविध कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का आयोजन जनता को संविधान को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। ‌ कार्यक्रम में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुए संविधान की उद्देशिका पाठन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। लाईव प्रसारण के उपरान्त जिलाधिकारी सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा डॉ.भीमरावbअम्बेडकर जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा संविधान की उद्देशिका पाठन किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों को शपथ दिलाई गयी । जिलाधिकारी द्वारा संविधान की उद्देशिका के प्रत्येक शब्द का विस्तार से वर्णन करते हुए बहुत ही बारिकी और गम्भीरता से समझाया गया। उन्होने सभी को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई दी। एसएसपी कार्यालय में एसएसपी सुधा सिंह ने भी संविधान उद्देशिका को पढकर महिलाओं का सम्मान करने, बंधुता बढ़ाने और पर्यावरण के संरक्षण आदि की शपथ दिलायी।

 

DRM JHANSI

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, झांसी मंडल में “संविधान दिवस प्रस्तावना-पाठ समारोह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “संविधान का प्रस्तावना-पाठ” कराया गया ।

Babulal tiwari jhansi

शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पूर्ण गरिमा के साथ माल्यार्पण किया गया।एमएलसी ने भारतीय संविधान की महत्ता एवं आज देश के विकास में संविधान के योगदान पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि इस महान लोकतंत्र के प्रत्येक नागरिक के लिए अपने धार्मिक ग्रंथ के साथ संविधान भी सभी के लिए पूज्यनीय है।

Bu Jhansi

संविधान दिवस के अवसर पर आज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में ललित कला संस्थान और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में पद यात्रा का आयोजन किया गया।इस पदयात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा।
ललित कला संस्थान की समन्वयक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज पद यात्रा का आयोजन किया गया, इसमें विश्वविद्यालय के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पद यात्रा का थीम हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान रहा है।

इस विषय पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता से चित्र बनाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है। यह देश की नीति को निर्धारित करने एवं विकास की राह पर आगे ले जाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि संविधान में हर नागरिक को बराबरी का अधिकार दिया गया है।इसमें अधिकारों के साथ ही साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है जिससे सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा हो सके।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेज रफ्तार का कहर,खड़े ट्रक से जा टकराई कार, दो की मौत पांच घायल

Next Story

झांसी मेडिकल अग्निकांड मामला: प्रधानाचार्य एन एस सेंगर सहित कई पर गिरी गाज

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)