भाजपा झांसी

भाजपा झांसी जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में एसआईआर पर लगातार बैठकों का दौर तेज़ी पर

झांसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झांसी जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में एसआईआर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज बबीना विधानसभा के सभी शक्ति केंद्र प्रभारी सदर विधानसभा शक्ति केंद्र के प्रभारी एवं सोशल मीडिया की टीम तथा जिला अभियान टोली की बैठक हुई।

भाजपा झांसी

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि एसआईआर में लगे हुए सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि बचे हुए कार्य को भी जल्द कर ले तथा आगामी 28 तारीख तक जो अभियान चलाए जा रहे हैं जैसे अटल जी के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान दीपांजलि कार्यक्रम ,संगोष्ठी, रंगोली, एवं निबंध प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन ,वीर बाल दिवस के साथ मन की बात कार्यक्रम कार्यक्रम को सफल बनाएं ।

इस अवसर पर मंचासीन रहे जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,विनोद नायक ,नंदकिशोर भीलवारे ,अमित साहू,अखिलेश गुप्ता ,करुणेश बाजपेई ,अभिषेक जैन ,हेमंत पांचाल, ,संजीव अग्रवाल लाल ,बंटी सोनी ,प्रियंका साहू ,शैलेंद्र प्रताप सिंह ,कपिल बरसेनिया, आदर्श गुप्ता, नितिन परिहार ,गोकुल दुबे, मनी सरदार ,सौरभ मिश्रा ,चेतन ओझा ,कमलेश परिहार और जिला मीडिया प्रभारी भाजपा प्रियांशु डे आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : दिनदहाड़े युवक को मारा चाकू , इलाज के दौरान हुई मौत

Next Story

युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली सरकारी योजनाओं को बैंकों की लचर कार्यप्रणाली लगा रही पलीता

Latest from बुंदेलखंड

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।