झांसी 2 सितंबर। बुंदेलखंड मैं झांसी जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में बीएचईएल चौकी के एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवारों को जबरदस्त टक्कर मारी जिसमें दोनों युवाओं की मौत हो गई है।

पुलिस अधीक्षक सदर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम बबीना थाना क्षेत्र में ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई है जिसमें दो युवाओं की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है घायल का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है इस संबंध में परिजनों से प्राप्त शरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
दुर्घटना में प्रदीप रायकवार ( 24) निवासी साकेत नगर खैलार और प्रकाश (40) निवासी दाउनी थाना जाखलौन जिला ललितपुर की मौत हो गई है जबकि धर्मेंद्र रायकवार निवासी बरखड़िया जिला ललितपुर इस दुर्घटना में घायल हो गया है। घायल का इलाज कराया जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन