झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बडागांव थानापुलिस और स्वाट टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है । इनके पास से कुल 112 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी बाजार कीमत 25 लाख रूपये बतायी जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बड़ागांव थाना पुलिस और स्वाट पुलिस की टीम मंगलवार देर रात जब चेकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बडागांव थाना क्षेत्र के पारीछा बांध नहर पटरी बहद गांव से गुजरते एक मिनी ट्रक को रोका ।
ट्रक की सहनता से ली गयी तलाशी ली गयी जिसमें चेसिस नंबर के ऊपर एक दूसरी लोहे की चादर नटबोल्ट से कसकर छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दो गांजा तस्करों कृष्णा निवासी जनपद लुधियाना पंजाब और रनवीर सिंह निवासी लुधियाना पंजाबा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गांजा ओडिशा से लुधियाना लेकर जा रहे थे।
112 किलो 900 ग्राम गांजा आठ प्लास्टिक की बोरियों से और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये । इनके खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन