दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

उल्दन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के के थाना उल्दन क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गोली लगने के बाद एक को दबोच लिया जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ।

पुलिस  के अनुसार पकडे गए दोनों अपराधियों ने एक महिला के साथ लूट की वारदात को १३ मई को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी

थी । मुखबिर से मिली  सूचना के आधार पर सक्रिय हुई उल्दन पुलिस एवं एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने ग्राम गैराहा मार्ग से लगभग 600 मीटर अंदर कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी उमेश कुशवाहा ( 21) पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम रेवन, थाना टोडी फतेहपुर के पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया। दूसरा बदमाश दिनेश कुशवाहा (23) पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम कटेरा, थाना कटेरा, हाल निवासी रेवन को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

दोनों अपराधी  13 मई 2025 को महिला से लूट की वारदात में वांछित थे। मौके से पुलिस ने लूट का सामान—चार पीली धातु के मनके, ₹2850 नकद एवं एक हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल बरामद की। घायल उमेश कुशवाहा के पास से एक अवैध देशी तमंचा (315 बोर), एक फंसा हुआ कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नये रंग रूप से सजे ओरछा और पुखरायां रेलवे स्टेशनों का मोदी करेंगे लाेर्कापण

Next Story

रानी अहिल्याबाई ने विपरीत परिस्थितियों में लहराया महिला गौरव का परचम:अनीता गुप्ता

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को