झांसी 03 जुलाई। बुंदेलखंड के झांसी जनपद के आला अधिकारियों ने बुधवार को स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बुधवार को पौधारोपण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के वसुधा की हरितिमा को बढ़ाने के क्रम में वन महोत्सव को वृक्षारोपण जन आन्दोलन के रूप में जनपद कुल 95 लाख से अधिक पौधरोपण 01 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो गया है, वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपदवासी वृक्षारोपण कर सहभागिता प्रदान करें।
जनपद में भगवन्तपुरा स्थित मेजर ध्यान चंद नगर वन में वन महोत्सव के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवंतपुरा के ढेरों बच्चों के साथ मौलश्री और महोगनी का पौधरोपण कर पर्यावरणी संचेतना का संदेश दिया। वन महोत्सव कार्यक्रम के इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश ने स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ महोगनी का वृक्षारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ करते हुए धरती का श्रृंगार किया।
प्रभागीय वनाधिकारी जेबी शेन्डें ने जनपद में वन महोत्सव को फ़ोन करो के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा जनपद में आज 01 जुलाई से कुल 95 लाख से अधिक पौधरोपण किया जाएगा। जनपद में 4999 पौधरोपण स्थलों में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, संगठनों एवं जनपदवासियों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कम्पोजिट विद्यालयों में बाल वन,युवा वन, जनपदस्तरीय ग्रामसभा में शक्ति वन की स्थापना की जा रही है।
वृक्षारोपण में आम, जामुन, नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, सहजन, सागवन, शीशम, चिलबिल आदि फलदार व उपयोगी वृक्ष लगाये जा रहे है। उन्होंने वृक्षारोपण जागरुकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 04 जुलाई को प्रभागीय वन कार्यालय से “पौधों की बारात” रैली का आयोजन किया जाएगा की जानकारी दी।
वन महोत्सव शुभारम्भ स्थल मेजर ध्यान चंद नगर वन भगवन्तपुरा में पौधरोपण करते हुए मंडलायुक्त ने स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण करते हुए मानव जीवन में वृक्षों की उपयोगिता व प्रासंगिकता पर बल देते कहा कि कोविड संकट काल में आक्सीजन की कमी से त्राहिमाम करती जनता को यह सबक मिली, वृक्ष है तो जीवन है। इस लिए वृक्षारोपण के साथ-साथ हमें वृक्षों को बचाने पर भी सजग होना पडे़गा। उन्होंने उपस्थित स्कूली बच्चों सहित समस्त अधिकारियों से से 5-5 वृक्ष लगाने निवेदन करते हुए उनकी देख-रेख पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि जब होगी, पेड़ पौधों की बढ़त, तभी होगी जीवन की बढ़त।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने “साँसें हो रहीं कम आओ पेड़ लगाएँ हम” थीम पर वन महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर जन सामान्य से “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की अपील की करते हुए “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, जन अभियान- 2024” के तहत मेजर ध्यान चंद नगर वन भगवन्तपुरा में स्कूली बच्चों संग पौधरोपण किया । पौधरोपण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस से “एक पेड़ मां के नाम” अवश्य लगाने एवं व्यापक प्रचार प्रचार करने की अपील की गयी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन