ललितपुर 25 दिसम्बर । सिक्किम में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए सेना के 16 जवानों में बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के निवासी जवान चरण सिंह का शव आज अपने पैतृक गांव पहुंचा, जहां उनके तीन साल के बेटे ने शहीद को मुखाग्नि दी।
शहीद जवान चरण सिंह का शव आज सेना के जवान ललितपुर जिले में उनके पैतृक ग्राम सौजना ले जाया गया, जहां हजारों की संख्या में लोग शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए मौजूद थे, जब अपने शहीद पति को उनकी पत्नी ने देखा तो वह बेहोश होकर गिर गईं। चरण सिंह के पिता हुकुम सिंह ने अपने बेटे की शहादत पर कहा कि जरूरत पड़ी तो वह अपने पोते को भी देश की सेवा के लिए फौज में भेजेंगे। परिवार द्वारा अंतिम दर्शन कर लेने के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया व शहीद पिता को उनके तीन वर्षीय पुत्र शुभ ने मुखग्नि दी। इस अंतिम संस्कार में राज्यमंत्री मनोहर लाल पन्थ, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी सहित जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में जन सैलाब उपस्थित रहा।
गौतलब है कि बीते शुक्रवार को सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस दुर्घटना में सेना के 16 सैनिक शहीद हो गए थे।
वैभव सिंह