झांसी 13 नवंबर । झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्याल के साइक्लिंग क्लब के सदस्य आज 40 किलोमीटर की दूरी तय कर बरूआसागर से विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। इस क्लब के सदस्य लंबी दूरी तक साईकिल चलाकर लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए प्रकृति के निकट रहने का संदेश रहे हैं।
क्लब से जुड़े बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एम एम सिंह, कंप्यूटर सेंटर के प्रभारी डॉ दीपक तोमर एवं शोध प्रकोष्ठ में प्रशासनिक अधिकारी डॉ संदीप सिंह, शिक्षा संस्थान के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनील त्रिवेदी विगत चार-पांच वर्षों से समाज में जागरूकता पैदा करने हेतु सप्ताह में एक बार 50 से 60 किलोमीटर की साइकिलिंग कर रहे हैं। इस क्लब से लगभग 20 से 25 लोग जुड़ चुके हैं तथा क्लब के सदस्य झांसी के चारों तरफ कभी दतिया, बबीना, गढ़मऊ झील, ओरछा और निवाड़ी आदि स्थानों यात्रा करते हैं।
सुबह के समय यह अपने आप में एक अनोखा अनुभव है। वर्तमान में चारों तरफ का माहौल नकारात्मकता से भरा है सोशल मीडिया ने व्यक्ति को एकाकी बना दिया है। साइक्लिंग से जहां प्रकृति से निकटता बढ़ती है वहीं स्वास्थ्य लाभ भी होता है। इसी क्रम में आज इन्होंने 2 घंटे में 40 किलोमीटर की बरुआसागर से आने जाने की यात्रा विश्वविद्यालय से झांसी खजुराहो एक्सप्रेस होते हुए होते हुए विश्वविद्यालय गेट पर समाप्त की। साइकिल यात्रा में प्रोफेसर एम एम सिंह, डॉक्टर संदीप सिंह, डॉक्टर दीपक तोमर, डॉक्टर सुनील त्रिवेदी एवं विश्वविद्यालय से कर्मचारी पुनीत कुमार, प्रेम चौधरी, देवेंद्र एवं सुरमेश मिश्रा ने भी सहभागिता की।