दरोगा निलंबित

होटल में वर्दी का रौब झाड़ने वाला दरोगा निलंबित

//

झांसी 12 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी में सोशल मीडिया पर एक दरोगा की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए  दरोगा को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें होटल मालिक दरोगा पर दबंगई करने और शराब पीने तथा मुफ्त में खाना खिलाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाता दिखायी दे रहा है। होटल मालिक ने जब ऐसा करने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ गाली गलौच भी की। वीडियो में होटल मालिक पुलिसकर्मी के ऐसी अभद्रता करने और फ्री में सेवाएं लेने की वजह पूछता नजर आ रहा है।

पकड़े तीन अंतरराज्यीय शातिर चोर

वीडियो का विभाग ने संज्ञान लिया और पुलिस अधीक्षक सदर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो में सब इंस्पेक्टर प्रभाकांत साहू जिनकी वर्तमान तैनाती थाना उल्दन में है। कुछ लोगों   के साथ वह वीडियो में अभद्रता करते नजर आ रहे हैं और  कुछ लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है और क्षेत्राधिकारी नगर को मामले की जांच
सौंप दी गयी है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारी बारिश के चलते झांसी जिलाप्रशासन ने जारी की चेतावनी

Next Story

घंटो की बारिश से गिरा एक पुराना मकान ,मलबे में दबकर एक की मौत

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को