झांसी 15 दिसंबर। झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराने पहुंची टीम के बैरंग वापस लौटने के बाद अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने आज कहा कि अब पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमीन खाली कराने के लिए टीम भेजी जायेगी।
सुश्री गुप्ता ने बताया कि थाना प्रेमनगर में नगरा क्षेत्र के महावीरन में नगर निगम की जमीन पर कुछ अवैध कब्जा किये जाने की कल शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके बाद नगर निगम की टीम जमीन को खाली कराने के लिए मौके पर पहुंची। टीम को वहां पाकर अवैध कब्जाधारियों ने जबरदस्त हंगामा किया और टीम को बैरंग लौटना पडा। नगर निगम की टीम के साथ पुलिस बल और मजिस्ट्रेट नहीं थे इसी कारण टीम को वापस लौटना पड़ा।
उन्होंने बताया कि शीघ्र की इस मामले में डेट लगाकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कराकर पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम को भेजा जायेगा जिससे कि निगम की जमीन को वापस खाली कराया जा सके। उन्होंने साफ किया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन