झांसी किले का भ्रमण

दक्षिण भारत से आए विद्यार्थियों ने झांसी किले का किया भ्रमण

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय तथा केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, उच्चतर शिक्षा विभाग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छात्र अध्ययन यात्रा के प्रथम चरण में अहिंदी भाषी राज्यों के विद्यार्थियों के समूह ने झांसी की ऐतिहासिक किला का भ्रमण किया।

झांसी किले का भ्रमण

 विद्यार्थियों द्वारा किले में कूदान स्थल, कड़क बिजली तोप, गुलाम गौस खां का मकबरा आदि स्थल देखे गए। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से अभिषेक कुमार द्वारा सभी विद्यार्थियों को झांसी किला के महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में विस्तार से बताया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों को झांसी किला के निर्माण से लेकर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में इस किला की भूमिका के बारे में समझाया गया। भ्रमण के दौरान केंद्रीय हिंदी निदेशालय की डॉ. किरण झा, सुनील मौजूद रहे। इसके साथ ही तीरथ, डॉ. सुधा दीक्षित, डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, डॉ आशीष दीक्षित, आकांक्षा सिंह, मनीष मंडल आदि मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

औद्योगिक कृषि वानिकी से हो सकता है आय और वातावरण का समाधान

Next Story

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 10 घायल

Latest from Jhansi