एसआईआर

एसआईआर में सभी मतदाता गणना प्रपत्र भर कर बीएलओ को जमा कराएं : शिव प्रताप

/

झांसी ।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सह अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने सर्वसाधारण से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता गणना प्रपत्र भर कर बीएलओ को जमा कराएं, इस राष्ट्रीय कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है ।

श्री शुक्ल ने बताया कि एसआईआर के अन्तर्गत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के वितरण एवं भरे हुए गणना प्रपत्रों को प्राप्त करने का कार्य 04.11.2025 से 04.12.2025 के मध्य चल रहा है। आयोग द्वारा इस अबधि में बीएलओ को मतदाताओं के घर अधिकतम तीन बार जाने का निर्देश दिया गया है।

बीएलओ के द्वारा मतदाताओं के घर तीन बार जाने पर भी कुछ मतदाता उपस्थित नही मिल रहे हैं, ऐसे मतदाताओं की सुविधा के लिए 30.11.2025 (रविवार) को प्रत्येक बीएलओ अपने बूथ पर बैठेगें, जहाँ पर मतदाता अपना गणना फार्म उन्हें उपलब्ध करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद के कई बूथों पर ऐसे मतदाता है जो बीएलओ के तीन से अधिक वार घर-घर जाने पर भी उपस्थित नही मिल रहे हैं, ऐसे मतदाताओं की बीएलओ द्वारा शिफ्टिड/अनुपस्थित संबंधी सूची तैयार की जा रही है जो दिनांक 30.11.2025 को बीएलओ द्वारा बूथों पर प्रदर्शित की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने गणना फार्म स्वयं अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य द्वारा बीएलओ के पास तत्काल जमा करवा दें, अन्यथा की स्थिति में उनका नाम आलेख्य मतदाता सूची में शामिल किया जाना सम्भव नही हो सकेगा।

जनपद में कुछ ऐसे मतदाता भी हैं जिनके नाम एक से अधिक बूथों पर दर्ज हैं और उन्हें अलग-अलग बूथों पर गणना फार्म भी प्राप्त हो गये हैं, जिसमें से मतदाताओं के द्वारा एक बूथ पर अपना गणना फार्म बीएलओ के पास जमा कर दिया गया, लेकिन दूसरा फार्म अपने पास रखे हुए हैं, ऐसे मतदाताओं से अपील की जाती है कि वह दूसरे फार्म में नाम हटाये जाने के कारण का उल्लेख करते हुए दूसरा फार्म भी बीएलओ के पास तत्काल जमा कर दें, इसमें किसी प्रकार का इन्तजार न करें।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अबतक 60% से अधिक मतदाताओं के द्वारा अपने गणना फार्म बीएलओ के पास जमा किए जा चके हैं।

एसआईआर कार्यक्रम के अन्तर्गत गणना प्रपत्र जमा करने के 04.12.2025 अंतिम तिथि नियत है जिसमें अब मात्र 6 दिन ही शेष रह गये हैं, जो अत्यंत कम समय है। इसलिए शीघ्र ही अपना गणना फार्म बीएलओके पास जमा कराना सुनिश्चित करें।

यह भी सूचित किया जाता है कि जिन मतदाताओं के सगे-संबंधियों के द्वारा अपने गणना फार्म बीएलओ के पास अबतक जमा नही किए गये हैं, उन्हें 30.11.2025 को अपने बूथों पर जाकर आवश्यक रूप से जमा कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस राष्ट्रीय कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यातायात माह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का यातायात समारोह में हुआ सम्मान

Next Story

झांसी: पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया वांछित हिस्ट्रीशीटर बदमाश

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।