झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज (एसएफसी) की छात्राओं ने नारी सुरक्षा और विश्व शांति को लेकर महानगर के चर्चित चौराहे इलाइट पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी।
मिशन शक्ति के अंतर्गत इस नाटक के माध्यम से छात्राओं ने लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार एवं हिंसा को दर्शाने का प्रयास किया ।उन्होंने समाज को आईना दिखाते हुए बताया की बालिकाएं किस प्रकार स्वयं को सुरक्षित रख सकती हैं ।इन छात्राओं ने युद्ध की विभीषिका एवं उसके परिणामों के प्रति समाज को जागृत और सजग करते हुए विश्व में शांति सामंजस्य और प्रेम स्थापित करने की अपील की ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मार्लिन एवं प्रबंधिका सिस्टम डिगना एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने छात्राओं और विद्यालय के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन