मकान से युवक का शव बरामद ,फैली सनसनी

//

झांसी 10 नवंबर। झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में उन्नाव गेट बाहर निर्माणाधीन मकान से एक युवक का शव गुरूवार सुबह बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी।

 युवक का शव

युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और सीओ सिटी राजेश राय मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड भी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किये।
 सीओ सिटी ने बताया कि मृतक की पहचान अमित गुप्ता (38) उर्फ लाला पुत्र स्व़ शिवशंकर गुप्ता के रूप में की गयी है। यह हसारी थाना प्रेमनगर के निवासी हैं।यह परिवार कुछ समय पहले ही शहर का निवास बेच हसारी स्थित नये मकान में रहने चला गया था।
 परिवार में अमित को मिलाकर छह भाई हैं और अमित का विवाह नहीं हुआ था। अमित माणिक चौक इलाके मे चूड़ी का ठेला लगाता था और बताया जा रहा है शराब पीने का आदी था।  अमित के भाई से पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में किसी दुश्मनी जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है।
पुलिस ने आशंका जतायी कि हो सकता है कि शराब पीकर किसी से कोई झगड़ा आदि हुआ हो लेकिन जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी फुटबॉल फेडरेशन की सीनियर टीम में चयन के लिए किया गया ट्रायल्स का आयोजन

Next Story

बांस की खेती किसानों के लिए हो सकती है मुनाफे का सौदा: कैलाश प्रकाश

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)