झांसी 02 जनवरी । झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। यह शव नगरा हाट स्थित कोच फैक्ट्री के पास कच्चे संपर्क मार्ग से बरामद किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ एसएसपी राजेश एस और डीआईजी जोगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस बल के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड भी मौके पर पहुंचे और जरूरी साक्ष्य जुटाये।
मौका मुआयना के बाद एसएसपी राजेश एस ने बताया कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक शव मिलने की सूचना मिली थी । जानकारी मिलने के बाद मेरे और डीआईजी महोदय द्वारा मौका मुआयना किया गया है ।
एसएसपी ने बताया कि मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया प्रथम दृष्टया यही लग रहा है सिर पर चोट के कारण मौत हुई है। मृतक साइकिल से रात नौ बजे के बाद अपनी बहन के घर से निकला था ।मृतक की पहचान प्रेमनगर थानाक्षेत्र के काठ के पुलिस के पास रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक विक्लांग लक्ष्मण (55) के रूप में की गयी है।
मृतक की बहन मीना रयकवार ने बताया कि एक बच्चे ने सुबह उन्हें बताया कि उनके भाई को किसी ने मार दिया है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची जहां उनके भाई का शव पड़ा था। मीना ने बताया कि लक्ष्मण कल रात उनके पास आटा लेने आया था क्याेंकि उसे अपने बेटे के लिए खाना बनाना था जो दिल्ली से लौटा है।
पुलिस ने बताया कि इनके परिवार से पूछताछ की जा रही है इस बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हाे पायेगा। मामले की जांच की जा रही है।
वैभव सिंह