pashu aahar

झांसी में स्वंय सहायता समूह की महिलाएं शुरू करेंगी पशु आहार यूनिट

//

11 फरवरी, झांसी। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से झांसी के मऊरानीपुर विकास खंड में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पशु आहार बनाने की यूनिट शुरू करने जा रहीं हैं। इस यूनिट में पशु आहार के उत्पादन और पैकेजिंग से लेकर मार्केटिंग तक की जिम्मेदारी महिलाओं के ही हाथों में होगी।  यूनिट का संचालन करने के लिए कृषक उत्पादक संगठन यानि एफपीओ कम्पनी का गठन किया जाएगा और यूनिट में लगभग तीन सौ महिलाओं की हिस्सेदारी होगी।

जमीन और लोन दिलाने में मदद करेगी सरकार

झांसी के उपायुक्त स्वतः रोजगार अजय कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पशु आहार यूनिट की शुरुआत के लिए प्रेरित किया गया है। इस यूनिट का कार्यालय मऊरानीपुर में होगा। हाइवे के किनारे ग्राम पंचायत की जमीन है, जो इस यूनिट के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पैसों की कमी आने पर बैंक से लोन कराकर मदद की जाएगी। इस यूनिट में पशु आहार के निर्माण का काम जल्द शुरू हो जाएगा और इस क्षेत्र की बहुत सारी महिलाओं के लिए रोजगार और आमदनी का बेहतर माध्यम साबित होगा। 

प्रोडक्शन से लेकर मार्केटिंग तक का जिम्मा उठाएंगी महिलाएं

मऊरानीपुर क्षेत्र में पशुपालन पर किसानों और ग्रामीणों का अधिक जोर होने के कारण इस क्षेत्र में पशु आहार की मांग भी काफी है। इसे देखते हुए स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने यहां पशु आहार का यूनिट लगाने की योजना बनाई। जनवरी महीने में इस योजना को अंतिम रूप दिया गया।

उड़ान संकुल समिति की अध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने बताया कि यूनिट की स्थापना के लिए अभी तक 250 महिला सदस्यों से लगभग 25 लाख रूपये की मार्जिन मनी एकत्र हो गयी है। कैटल फीड के लिए कच्चा माल संग्रह करने का काम समूह की महिलाएं करेंगी और इसकी मार्केटिंग की भी जिम्मेदारी महिला सदस्यों की रहेगी। एक महीने में यूनिट की शुरुआत हो जाएगी।

वैभव  सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल विषय पर बुंविवि में आयोजित हुई कार्यशाला

Next Story

ललितपुर: बाइक समेत युवक की नाले में गिरने से मौत

Latest from Jhansi