ग्वालियर रोड ओवरब्रिज

ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की दूसरी लाइन का हुआ शुभारंभ

/
झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में ग्वालियर रोड पर बन रहे ओवरब्रिज की दूसरी लाइन का आज शुभारंभ हुआ और इसी के साथ ब्रिज की दोनों लाइनों पर यातायात शुरू हो गया।
ग्वालियर रोड ओवरब्रिज
नये साल 2025 के पहले ही दिन सांसद अनुराग शर्मा और सदर विधायक रवि शर्मा ने राज्य सेतु निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रिज की दूसरी लाइन का शुभारंभ किया गया।
ग्वालियर रोड ओवरब्रिज
झांसी की जनता को पूरी तरह से परिचालन युक्त ओवरब्रिज की सौगात देते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि ब्रिज निर्माण का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में लोगों का सपना बहुत ही जल्द पूरा हुआ है और लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होनें कहा कि मोदी एवं योगी सरकार जब भी कोई निर्णय लेती है तो वह जरूर पूरा करती है।
ग्वालियर रोड ओवरब्रिज
इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि कई प्रान्त, कई फोरलेन एवं शहर की कनैक्टिविटी को जोड़ने वाला यह ओवरब्रिज ग्वालियर जाने वालें लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होगा। पूर्ववर्ती सरकारों में रेलवे क्रॉसिंग लम्बे समय तक बन्द होने के कारण लोगों को इंतजार करना पड़ता था परन्तु अब ओवरब्रिज की दूसरी लाइन प्रारम्भ होने से ग्वालियर जाने वाले लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होनें  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  को ओवरब्रिज बनवाने के लिए धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि रेलवे और सेतु निगम दोनों विभागों द्वारा तेजी से कार्य कराने के बाद आज ओवरब्रिज की दूसरी लाइन भी यातायात के लिए खोल दी गयी। ओवरब्रिज का निर्माण दिसंबर 2021 में शुरू हुआ था और इसे मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों और कोविड-19 महामारी के कारण दिसम्बर 2024 तक पूर्ण हुआ है। अब झांसी से ग्वालियर की ओर आवागमन करने वाले वाहनों को अत्यंत सुविधा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर उप्र सरकार में पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, ज्योतिषाचार्य मनोज थापक, सभासद मुकेश सोनी बंटी, सुनील नैनवानी, गोकुल दुबे, कामेश अहिरवार, राहुल तिवारी, सेतु निगम के उप परियोजना प्रबन्धक मृगेन्द्र सिंह चौहान, लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता सुशील श्रीवास्तव, बीएमएस कुमार, द्वारिका प्रसाद, भाजपा कार्यकर्ता सनी वर्मा, नरेश सोनी, संतराम पेंटर, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बढ़ती ठंड में ग्राम प्रहरियों को गुरसराय थाना प्रभारी ने बांटे कंबल

Next Story

कैदी की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत

Latest from Jhansi

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय  में शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा  सुप्रसिद्ध समाजसेवी