बुंदेलखंड राज्य की मांग

एससी, एसटी और ओबीसी के युवाओं को लखनऊ में मिलेगा प्रशिक्षण

/
झांसी 29 अगस्त । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में लगातार अनुसूचित जुटी एवं जनजाति युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा झांसी में युवाओं को स्वरोजगार की दिशा आगे बढ़ने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है ।
इस योजना के तहत युवक युवतियों को सॉफ्ट टॉय ट्रेड प्रशिक्षण और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को प्लम्बरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा। यह चार माह का प्रशिक्षण यूपको, लखनऊ द्वारा आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त उद्योग, मनीष चौधरी ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं के कौशल को निखार कर उन्हें स्वरोजगार की दिशा में सक्षम बनाना है ।
प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की आयु सीमा अनु.जा./अनु.ज.जा. के लिए 18 से 45 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। दोनों ही वर्गों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है।
इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2024 तक www.diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, शैक्षिक योग्यता और निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पिटाई मामला ,जांच के आदेश

Next Story

दृष्टिहीन व दृष्टिबाधितो का होगा मुफ्त इलाज

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)