जालौन 17 फरवरी । जालौन जनपद में बुंदेलखंड हाईवे रोड से लगी लिंक रोड के पास पुलिस के साथ शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस अधीक्षक ई राज राजा राजा ने बताया कि एसओजी टीम प्रभारी योगेश पाठक जालौन एव थाना जालौन कोतवाली पुलिस आज बुंदेलखंड हाईवे रोड से लगे लिंक रोड के पास सुडहार जाने वाले डामर रोड में ग्राम सुडहार के पास चेकिंग कर रही थी । इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी 50,000 का इनामी बदमाश जोकि इटावा जनपद का मूल निवासी है कहीं घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस सर्तक हो गयी और जैसे ही इनामी बदमाश चेकिंग स्थल के पास पहुंचा संदेह होने पर एसओजी टीम और थाना जालौन के पुलिस के जवानों ने संदिग्ध व्यक्ति को रोका । इस पर बदमाश ने भागने का प्रयास किया जैसे ही बदमाश भागने लगा पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की फायरिंग के जवाब में बदमाश में भी पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई ।
इस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का ईनामी बदमाश भूरी जाटव उर्फ अजय उर्फ श्री कृष्ण जाटव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम नगला छत्ते थाना बैदपुरा जनपद इटावा गिरफ्तार किया गया। बदमशा के खिलाफ पहले से ही आईपीसी की धारा 395 397 420 482 412 के तहत कोतवाली जालौन आदि के अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
राजू, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
