झांसी के रेहान ने अंडर 19 बैडमिंटन में लहराया जीत का परचम

//

झांसी 05 नवंबर । झांसी के रेहान सिद्दिकी ने योनेक्स सनराइज दूसरी उत्तर प्रदेश राज्य अंडर-19 जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल खिताब पर शनिवार को कब्जा किया।

Badminton jhansi

 

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आज सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले खेलेे गये। रेहान ने बुलंदशहर के आराध्या शर्मा को 21-18 व 21-11 से हरा कर बालकों के एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के मेरठ में खेली जा रही है।

Badminton jhansi

रेहान के पिता खालिद जो खुद भी एक जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं , ने बताया कि रेहान ने मात्र साढे तीन साल पहले ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया है!

Badminton jhansi

रेहान की उम्र 16 साल है और वह लखनऊ में यूपी स्टेट अंडर 17 में भी जीत हासिल कर चुका है और हाल ही में गाजियाबाद में खेली गयी अंडर 19 के खिताबी मुकाबले में भी उसकी मौजूदगी रही थी।  यह एक बड़ी उपलब्धि है कि मात्र 16 साल में उसने अंडर 17 और अंडर 19 के कई खिताब अपने नाम किये हैं और इसी आयुवर्ग के नेशनल  में भी उसका चयन किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि रेहान की बेसिक ट्रेनिंग उनकी ही देखरेख में हुई लेकिन आगे अपने खेल को निखारने के लिए उसे हरियाणा की शाइनिंग स्टार अकादमी में भेजा गया। इस अकादमी में रेहान ने अपने हुनर को और निखारा । इसी का नतीजा है  कि आज उसने उस खिलाड़ी को मात दी जो इस खेल में अच्छा खासा अनुभव रखता है। रेहान बैडमिंटन की नेशनल अंडर 17 और अंडर 19 के लिए भी सलेक्ट हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में होने जा रहा है सामूहिक विवाह का आयोजन, इच्छुक करें आवेदन

Next Story

किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण के मामले में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदंड

Latest from खेल

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के