झांसी 05 नवंबर । झांसी के रेहान सिद्दिकी ने योनेक्स सनराइज दूसरी उत्तर प्रदेश राज्य अंडर-19 जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल खिताब पर शनिवार को कब्जा किया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आज सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले खेलेे गये। रेहान ने बुलंदशहर के आराध्या शर्मा को 21-18 व 21-11 से हरा कर बालकों के एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के मेरठ में खेली जा रही है।
रेहान के पिता खालिद जो खुद भी एक जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं , ने बताया कि रेहान ने मात्र साढे तीन साल पहले ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया है!
रेहान की उम्र 16 साल है और वह लखनऊ में यूपी स्टेट अंडर 17 में भी जीत हासिल कर चुका है और हाल ही में गाजियाबाद में खेली गयी अंडर 19 के खिताबी मुकाबले में भी उसकी मौजूदगी रही थी। यह एक बड़ी उपलब्धि है कि मात्र 16 साल में उसने अंडर 17 और अंडर 19 के कई खिताब अपने नाम किये हैं और इसी आयुवर्ग के नेशनल में भी उसका चयन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि रेहान की बेसिक ट्रेनिंग उनकी ही देखरेख में हुई लेकिन आगे अपने खेल को निखारने के लिए उसे हरियाणा की शाइनिंग स्टार अकादमी में भेजा गया। इस अकादमी में रेहान ने अपने हुनर को और निखारा । इसी का नतीजा है कि आज उसने उस खिलाड़ी को मात दी जो इस खेल में अच्छा खासा अनुभव रखता है। रेहान बैडमिंटन की नेशनल अंडर 17 और अंडर 19 के लिए भी सलेक्ट हो चुका है।