झांसी 17 फरवरी । उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को बुंदेलखंडी सहित 06 भाषाओँ की लॉन्चिंग के दौरान झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने सदन से पुरजोर तरीके से पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को उठाया।

सदन में श्री शर्मा ने जब यह मांग उठायी तो उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद थे। मुख्यमंत्री के साथ साथ विधानसभा अध्यक्ष और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में सदर विधायक ने बड़े ही मोहक अंदाज में बुंदेलखंडी में यहां के निवासियों की पुरानी मांग को उठाया। उनके इस अंदाज़ का योगी ने भी मेज थपथपाकर स्वागत किया ।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लोग कहते हैं कि जब हमारी संस्कृति ,खान -पान और कथा कहानियां सभी कुछ अलग हैं तो फिर हमारा अलग प्रांत क्यों नहीं बना देते।” झांसी विधायक के स्थानीय बोली में मीठे से उलाहने के रूप में पहुंचायी गयी बुंदेलखंडवासियों की इस बात पर मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य भी मुस्कुराते हुए नजर आये।
अब यह देखना होगा कि आखिर सदर विधायक की इस बात को शासन कितनी गंभीरता से लेता है और पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग कब साकार रूप लेती है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन