झांसी 15 जून। झांसी जनपद की बबीना विधानसभा से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने आज दावा किया कि केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने बुंदेलखंड के लोगों की पानी की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए जाे योजनाएं बनायी हैं वह अंतिम चरण में हैं और अब लोगों को पानी ढूंढने यहां वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लोगों को घर पर ही नल से जल मिलेगा।
श्री पारीछा आज यहां पत्रकारों से मुखातिब हुए और मोदी सरकार के नौ साल के कामकाम और उपलब्धियों का लेखा जोखा पेश करते हुए उन्हें 2024 में भी भरपूर समर्थन देने की अपील मीडिया के माध्यम से आमजन से की।
बबीना विधायक ने कहा, “पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण बुंदेलखंड बदहाल और पिछड़ा हुआ रहा, लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी गंभीरता से काम किया। इस क्षेत्र की पानी की समस्या के निदान के लिए बड़ी योजनाएं लायी गयीं जो पूरे होने की कगार पर हैं। इनके पूरा होने के बाद पानी न आने की शिकायत लेकर लोगों को किसी अधिकारी या नेता के पास जाने की जरूरत नहीं पडेगी बल्कि पानी खुद उनके पास आयेगा।”
जल संकट खत्म होने का दावा करने वाले बबीना विधायक से जब पत्रकारों ने पूछा कि अगर संकट खत्म हो गया तो महानगर के भीतर ही परेशान लोग अधिकारियों के पास चक्कर लगाते या प्रदर्शन करते क्यों नजर आते हैं। इस पर विधायक ने कहा कि योजनाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं हर घर नल से जल पहुंचाने का पूरा ढांचा लगभग बनकर तैयार है और 98 से 99 प्रतिशत काम हो चुका है अब बस नल से जल आने की देरी है। ऐसा होने के बाद सारी समस्या दूर हो जायेगी।
श्री पारीछा ने दावा किया कि केवल पानी ही नहीं मुहैया कराया जायेगा बल्कि आम लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त पानी पहुंचाया जायेगा, जिससे पानी से होने वाली बीमारियों से लोगों को राहत मिलेगी साथ ही उनका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। आम लोगों को भी नल से 15 रुपये लीटर की कीमत वाला आरओ की गुणवत्ता सरीखा पानी लीटर में नहीं बल्कि गैलनों में उपलब्ध कराया जायेगा।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, कानून व्यवस्था हर क्षेत्र में जबरदस्त काम हुआ है। इसी का नतीजा है कभी बदहाल प्रदेश के रूप में जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज दूसरे राज्यों के लिए मॉडल राज्य के रूप में उभरा है। प्रभावी नेतृत्व ने प्रदेश को भव्यता और दिव्यता दोनों देने का काम किया है। देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में योगी जी ने बखूबी काम किया है।
श्री पारीछा ने कहा कि पलायन से त्रस्त तथा समस्याग्रस्त कहा जाने वाले बुंदेलखंड और झांसी प्रभावी नेतृत्व के मार्गदर्शन में अब देश की लोगों की समस्याओं का समाधान देने वाला क्षेत्र बनेगा। देश की आजादी के बाद से बुंदेलखंड या झांसी के लिए इससे मुफीद समय कभी नहीं देखा। आज झांसी सबसे सुंदर और दिलकश शहर के रूप में उभर रहा है। बबीना विधानसभा में पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म होने जा रही है, इसलिए मीडिया के माध्यम से जनता से अपील है कि वह अपनी कृपा मोदी जी पर बनाये रखें उनकाे समर्थन दें। गरीबों, महिलाओं, किसानों की चिंता की काम करने का काम मोदी जी ने नौ वर्षों में किया है, उनके नेतृत्व में कोरोना महामारी से देश बड़ी सफलता से उबरा है। उनको जनता आगे भी अपना आर्शीवाद दे तो देश और प्रदेश को वह नयी ऊंचाईयों तक ले जाने का काम अनवरत जारी रखेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन