झांसी 08 नवंबर । वीरांगना नगरी झांसी में पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कसे जा रहे शिकंजे की ज़द में आये जाने माने कारोबारी और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में फंसे संजय वर्मा की एक अरब नौ करोड़ के आसपास की संपत्ति आज कुर्क कर दी गयी।
कुर्की की इस कार्रवाई को संपन्न कराने वाले नायब तहसीलदार देवेंद्र प्रताप ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप की धारा 14 (1) के तहत संजय वर्मा और उनके परिजनों के नाम पर अर्जित की गयी विभिन्न प्रकार की संपत्ति जिन पर विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं , उन सभी को आज कुर्क कर दिया गया । यह संपत्तियां आज से राज्य सरकार के आधीन मानी जायेंगी जिनकी खरीद बिक्री नहीं की जा सकेगी।
जारी आदेश में कहा गया कि जिला मजिस्ट्रेट झांसी द्वारा वाद संख्या 34/ 22 में अभियुक्त संजय वर्मा पुत्र हरिमोहन वर्मा निवासी वासुदेव नगर काेतवाली झांसी के मकान को आज राज्य सरकार के हित में जब्त किया गया।