महोबा:लहचुरा काशीपुरा पेयजल योजन

महोबा:लहचुरा काशीपुरा पेयजल योजन की धीमी रफ्तार पर भड़के प्रमुख सचिव

/

महोबा 09 नवंबर । बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन की योजनाओं का पिछले दो दिनों से निरीक्षण कर रहे प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव बुधवार को महोबा में लहचुरा काशीपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे और वहां बन रहे इंटेक वेल पर काम की धीमी रफ्तार देखकर भड़क गये।  उन्होंने वहां मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और तीन दिन में काम सुधारने की कठोर चेतावनी भी दी।

बुंदेलखंड

लहचुरा काशीपुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना स्थल से प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव अचानक लहचुरा डैम स्थित इंटेव वेल का निरीक्षण करने पहुंच गये। उन्होंने इंटेक वेल के निर्माण से संबंधित एक-एक चीज को नजदीक से परखा और देखा। उन्होंने अफसरों से पूछताछ भी की। इस दौरान उन्हें काम की गति कुछ धीमी मिली। उन्होंने इसपर अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए मैन पावर बढ़ाने के साथ ही निर्माण की गति तेज करने के निर्देश दिये। मौके पर मौजूद कम्पनी के अधिकारियों को फटकारा और बोले समयबद्धता और गुणवत्ता में पिछड़ने वालों के लिए योजना में कोई जगह नहीं। जल निगम के अधिशासी अभियंता, चीफ इंजीनियर और एडीएम नमामि गंगे को प्रत्येक दिन योजना के कार्य की निगरानी करने और प्रतिदिन समीक्षा रिपेार्ट भेजने के निर्देश भी दिये।

 गौरतलब है कि योगी सरकार बुंदेलखंड के लोगों को हर घर नल से जल का सबसे बड़ा तोहफा देने की तैयारी में जुटी है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली परियोजना को फाइनल टच देने के लिए प्रमुख सचिव समेत विभाग के अन्य अधिकारी लगातार फील्ड में उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं

       निरीक्षण के दौरान उनके साथ जल निगम के एमडी डॉ. बलकार सिंह, एडीएम नमामि गंगे और जल निगम के इंजीनियर सहित जिले के अन्य अफसर मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश

Next Story

रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर साहित्य सभा करेगी दीपदान

Latest from कृषि

वैश्विक वानिकी अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन व कृषि-वानिकी पर हुआ गहन मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान केंद्र–कृषि

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के कौशल विकास को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शासकीय कर्मचारियों के

झांसी के कृषि विश्वविद्यालय में देश के 175 वैज्ञानिकों ने दलहनी फसलों पर किया मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 30वीं अखिल भारतीय समन्वित