झांसी । झांसी के लहचूरा थाना के खरकमाफ गांव निवासी गोविंददास पर प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया ,इस जानलेवा हमले में गोविंददास गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंददास (50) अपने खेत से वापस आ रहा था तभी रास्ते में प्रधान और उसके लगभग छह-सात साथियो ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ गालीगलौच करने लगे। देखते ही देखते दबंगों ने लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से गोविंददास पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके पेट में कुल्हाड़ी मार दी। उसकी चीखपुकार सुन आसपास के लाग दौड़े और परिजनों तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।
गाेविंददास को बेहद गंभीर हालत में परिजन मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र में लाएं,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।


गोविंददास की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान की दबंगई को लेकर थाने में पहले भी सूचना दी गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों के अनुसार गांव के दबंग प्रधान अखिलेश राय ने अपने भाई सुरेश राय और साथियो आमोल, नीरज,मिट्ठू ,लाललाल तथा मनाेज के साथ मिलकर गोवंददास पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।हमले में गोविंददास गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
परिजनो ंने प्रधान पर जबरन शराब बेचने और अपने दूसरे गलत कामधंधे में लगने का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाये हैं।परिजनों ने पुलिस पर भी इस मामले में टाल-मटोल करने और मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) ने आज कहा कि लहरचूरा थाने के खरकामाफ गांव के गोविंददास का परिजनों के साथ खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद गोविंददास पर परिजनों ने लाठी डंडों से हमला किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से झांसी रेफर कर दिया गया।झांसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है। यदि कोई तहरीर दी जाती है तो मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन