कुलियों ने किया विरोध प्रदर्शन

झांसी रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने किया विरोध प्रदर्शन

/

झांसी।  बुंदेलखंड के झांसी स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर आज कुलियों ने बैट्री कार संचालन का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान धरने पर बैठे कुलियों ने एक स्वर में प्लेटफार्म पर चलाए जाने वाली बैटरी कार को रोकने की मांग की । उनका कहना था कि बैट्री कार के संचालन से लगेज को भी ढोया जा रहा है जिससे उनका रोजगार समाप्त हो सकता है। यह सुविधा दिव्यांगों ,महिलाओं और बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है उनको लाने ले जाने में इसके इस्तेमाल से कुलियों को कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस बैटरी कार से सामान की ढुलाई से उनके रोजगार पर बुरा असर पड़ सकता है ।

उन्होंने मांग की कि बैट्री कार पर माल ढुलाई की सुविधा न दी जाए और इसी के विरोध में आज वह धरने पर बैठे हैं । उन्होंने कहा कि इस सुविधा को समाप्त किए जाने का आश्वासन उन्हें लिखित में संबंधित अधिकारियों से चाहिए तब तक वह लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

कुलियों ने किया विरोध प्रदर्शन

इस पूरे घटनाक्रम पर डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि यह रेलवे बोर्ड स्तर की नीति है ,जिसके तहत सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए यह व्यवस्था की गयी है । इससे किसी के रोज़गार के छीनने की बात निराधार है ।  राजधानी दिल्ली सहित देशभर में 100 से भी अधिक स्टेशनों पर यह सुविधा दी जा रही है और दोनों व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही हैं। रेलवे किसी के जीवन यापन में कोई व्यवधान नहीं डालेगी लेकिन हमारे विभिन्न स्तर के यात्रियों के लिए जो व्यवस्था करनी है वह तो करनी होगी। रेल यात्रियों की जरूरत और मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड की नीति के तहत शुरू की गई है सुविधा आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : जीवनदायिनी साबित हो रही एनएचएम की एम्बुलेंस सेवा

Next Story

झांसी : मुस्तरा स्टेशन का नाम वीरांगना झलकारीबाई रखे जाने को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से