ललितपुर 14 नवम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में मंगलवार को दो बाइकों की आमने सामने भिडंत में एक युवक की मौत हो गई व तीन गम्भीर रूप से घायल हो गये।
कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम कोटरा निवासी राजीव (18) पुत्र रामकुमार अपने साथी अर्जुन (18) पुत्र तोरन के साथ तालबेहट से कैन में डीजल लेकर बाइक से अपने ग्राम कोटरा जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार गजराज (35) पुत्र धनश्याम उदगुनवा व उसका साथी अनिल (20) पुत्र बाबूलाल जवराताल की बाइक से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई । दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब देखा, तो सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पी.वी.आर. 2595 के सिपाहियों ने चारों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां चिकित्सकों ने अर्जुन पुत्र तोरन को मृत घोषित कर दिया ।
गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सं,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन