महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती

महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उनकी कर्मभूमि झांसी में होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

/

झांसी । देश और दुनिया में अतुल्य शौर्य से अपनी कर्मभूमि झांसी का परचम लहराने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर जनपदवासी उन्हें विविध कार्यक्रमों के माध्यम से याद करेंगे ।

यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनपद प्रभारी और प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य हिस्सा लेंगी। वह अपरान्ह 13ः30 बजे झांसी की रानी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव के अवसर पर झांसी दुर्ग में आयोजित विशाल वीरांगना वाहन रैली में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करेंगी।

इसके पश्चात अपरान्ह 15ः30 बजे संगठन की कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगी, तत्पश्चात अपरान्ह 04 बजे श्रीमती मौर्य द्वारा जनपद झांसी की प्रभारी मंत्री के रुप में जिला प्रशासन की समन्वय समिति की बैठक में प्रतिभाग किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में प्रतिवर्ष महान विभूतियों के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, इस क्रम में दिनांक 19 नवम्बर को जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी का जन्मदिवस समारोह जिला एकीकरण समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम की अध्यक्षता में सायं 04 बजे विकास भवन सभागार में मनाया जायेगा। यहाँ प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग कर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करेंगी साथ ही राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ दिलायी जायेगी ।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में प्रभारी मंत्री द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जी के त्याग, बलिदान एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनके आदर्शों पर सम्बोधन प्रस्तुत किया जायेगा। इसके उपरान्त मंत्री जी सहित जनपद के गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सायंकाल दीपांजली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी :केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में हुआ विशाल एकता यात्रा का आयोजन

Next Story

जो धर्म,राष्ट्र, संस्कृति के साथ चलेगा वहीं देश पर राज करेगा: महंत राजू दास

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।