चार माह से लापता बेटे

चार माह से लापता बेटे की खोज में थानों के चक्कर काट रहे बूढ़े मां -बाप

//
झांसी । बुंदेलखंड में झांसी जिले के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के बीरा गांव से कुंभ जाने के बारे में कहकर घर से निकले 35 वर्षीय युवक राकेश के चार माह बाद भी घर नहीं लौटने से परेशान मां बाप थानों के चक्कर काट -काटकर हलकान हैं।
अपनी शिकायत लेकर क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के कार्यालय पहुंचे बीरा निवासी रामभगत और उनकी पत्नी ने बताया कि उनका 35 वर्षीय बेटा राकेश चार माह से लापता है। उनके घर गांव के ही तीन लोग आये थे और कुंभ ले जाने की बात कहकर उनके बेटे को अपने साथ ले गये।
कुंभ समाप्त होने के बाद वह सभी वापस लौट आये लेकिन उनका बेटा आज तक घर नहीं लौटा है। इस संबंध में उन्होंने मऊरानीपुर थाने और झांसी में भी शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही हुई। उन्होंने मऊरानीपुर थाना पुलिस पर रिश्वत लेकर मामले में अभी तक कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
रामभगत ने कहा कि उनका बेटा कोई छोटा बच्चा नहीं है कि यूं ही कहीं लापता हो जायेगा उन्होंने गांव के तीन निवासियों  गनपत पुत्र आशाराम,रामकुमार पुत्र शंकर और चंद्रभान पुत्र गुलाब पर अपने पुत्र राकेश की हत्या कर लाश को कहीं छुपाने का और दरोगा पर रिश्वत लेकर मामले को लटकाने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि  इस टालमटोल में आज चार माह बीत चुके हैं और उनके पुत्र का कोई अता पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि उनकी बहू की पहले ही मौत हो चुकी है और अब बेटा भी लापता है ऐसे में उनके समक्ष राकेश के दो बच्चों के लालन पालन की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है।उन्होंने पुलिस ने न्याय की गुहार लगायी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

है रेल यात्रा का कोई यादगार अनुभव,पिरोये कहानी में ,पाये ईनाम

Next Story

डॉक्टर के उत्पीड़न से आहत लॉ की छात्रा ने की आत्महत्या

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)