Philippines storm

फिलीपींस में नैलगी तूफान का कहर, कम से कम 45 की मौत

नई दिल्ली 29 अक्टूबर । फिलीपींस इन दिनों जबरदस्त चक्रवाती तूफान नैलगे की चपेट में है और इसके कारण इस द्वीपीय देश में आयी जबरदस्त बाढ और हुए भूस्खलन के कारण अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि इस तूफान ने मिनडानाओ द्वीप के मैक्विनडानाओ प्रांत में सबसे अधिक कहर बरपाया है और कोटाबोटो शहर बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हुआ है।
इस तूफान के आज और कल सबसे भयावह रूप में कहर बरसाने की आशंका है। राहत एवं बचाव के काम में लगे राहतकर्मियों ने भूसखलन के बाद मिट्टी की ढेर के नीचे दबे कई शवों को कड़ी मशक्कत करके बाहर निकाला है।
तूफान के दौरान 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं जबरदस्त कहर बरपा रहीं हैं। तटरक्षक दल के सदस्यों ने कईलोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।यह द्वीपीय राष्ट्र साल में लगभग 20 ऐसे समुद्री तूफानों की चपेट में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हत्या का आरोप सिद्ध होने पर आजीवन कारावास

Next Story

झांसी किले में बदला लाइट एंड साउंड शो का समय

Latest from देश विदेश